मुंगेली में यादव समाज ने धूमधाम से मनाया श्री राधाकृष्ण जन्मोत्सव…

मुंगेली/- जिला यादव समाज मुंगेली के तत्वाधान में आयोजित श्री राधा कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे और श्री राधाकृष्ण की जीवंत एवं आकर्षक झांकी तथा कृष्ण भक्ति की धुन पर थिरकते यदुवंशी, शौर्य प्रदर्शन और अखाड़ा का प्रदर्शन करते यादव बंधु, साथ में केसरिया ध्वजा को लहराते उत्साही युवाओं की टोली से नगर वृंदावन और मथुरा सा प्रतीत हो रहा था।
 जिला यादव समाज मुंगेली द्वारा बड़ी धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे यादव समाज के भाइयों एवं माताओं, बहनों ने शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया। मुंगेली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव यादव समाज ने पूरे उत्साह से मनाया। 
                  इस अवसर पर शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर रेस्ट हाउस, दाऊपारा, पुलपारा, बड़ा बाजार, मल्हापारा, सिंधी कॉलोनी चौक, नया बस स्टैंड, पड़ाव चौक, बालानी चौक,  गोल बाजार से होकर पुराना बसस्टैंड में संपन्न हुई जहां पर श्री राधाकृष्ण एवं गोप गोपियों की समाज प्रमुखों के द्वारा आरती कर पूजा अर्चना की गई। 
                इस अवसर पर पड़ाव चौक में मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय के द्वारा श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। वहीं पुराना बस स्टैंड मुंगेली में राकेश पात्रे, स्वतंत्र मिश्रा एवं उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्री राधा कृष्ण का पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में सम्मिलित होकर शुभकामना संदेश दिया गया। इसी प्रकार दाऊपारा चौक मुंगेली में एंड्रयूज वार्ड यादव समाज प्रमुख संतोष यादव एवं धर्मेंद्र तंबोली, गणेश तंबोली के द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित बंधुओं को चॉकलेट व पानी पाऊच का वितरण किया गया। बड़ा बाजार में भी बड़ा बाजार यादव समाज प्रमुख केशव यादव व स्थानीय पार्षद असलम खान के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। साथ ही शोभायात्रा की जगह-जगह आरती व पूजा अर्चना कर लोगों के द्वारा नारियल भेंट किया गया। पुनीत हाॕटल के संचालक प्रवीण वैष्णव के द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित समस्त यादव बंधुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
                      शोभायात्रा में प्रमुख आकर्षण के केंद्र श्री राधा कृष्ण एवं गोप गोपियों की जीवंत झांकी रही, जिसमें कृष्ण पंकज यादव, राधिका श्रेया यादव, गोप दक्ष यादव एवं गोपिका खुशी यादव व निधि यादव रही। इस अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शोभायात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने समाज के प्रकाश यादव, सीरिया  यादव, शैलू यादव, रमेश यादव, रामशरण यादव, संजय यादव, सुरेंद्र यादव, संतोष यादव, विनोद यादव, सूरज यादव, गुड्डू यादव, नरेंद्र यादव, बड़कू यादव देवान, महेश यादव, घनश्याम यादव, प्रमोद यादव, ओमकार यादव, जलेश यादव, राजेंद्र यादव, सजल यादव, आकाश यादव, सिद्धू यादव, नीरज यादव, बबलू यादव, गोलू यादव, अनिकेत यादव, प्रदीप यादव, सोम यादव, आशीष यादव, अनिल यादव, अज्जू यादव, रामशरण यादव, विनायक यादव, मनीष यादव, गुल्लू यादव गौंटिया, रामू यादव, जुल्लू यादव, लालाराम यादव कारेसरा, गणेश यादव धौंराभाठ, राजू यादव, गेंदा यादव, रामस्वरूप यादव, राजा यादव, सत्यम यादव सहित बड़ी संख्य मे शहर एवं ग्रामीण से यादव बंधु उपस्थित रहे। साथ में विशेष रूप से संजय यादव महामन्त्री जिला कांग्रेस कमेटी और सभापति जिला पंचायत मुंगेली उर्मिला रमेश यादव भी उपस्थित रहीं।