![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/06/Screenshot_20200627-111154_ETV-Bharat-1024x670.jpg)
मुगेली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना :- मुगेली जिले में आज मिले कोरोना में 63 नये मरीज, विधायक पुन्नूलाल मोहले के गृह ग्राम दशरंगपुर में कोरोना विस्फ़ोव , दर्जन भर से अधिक लोग गांव में कोरोना से संक्रमित , विधायक के परिवार के सदस्य भी मिले कोरोना पॉजिटिव, इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है। संक्रमितों को उनकी संक्रमण की स्थिति के अनुसार होम आइसोलेसन या कोविड अस्पताल में इलाज के लिए रखा जाएगा।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)