गौरेला पेंड्रा मरवाही ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:- मरवाही- कोरोना काल में अभूतपूर्व योगदान हेतु जनपद पंचायत सदस्य आयुश कुमार मिश्रा ने परासी में किया मितानिन सम्मान।जनपद पंचायत परासी के समस्त मितानिन के सम्मान समारोह में जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा ने कहा कि छग राज्य देश का पहला एेसा राज्य है जहां मितानिन कार्यक्रम शुरू किया गया और भारत सरकार ने उसी तर्ज में देश में आशा की नियुक्ति की, जिसके कारण मितानीन कार्यक्रम को देश भर में आशा के नाम से जाना। छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के नि:स्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है ।
छत्तीसगढ़ में ‘मितानिन’ बहनें बहुत बेहतरीन ढंग से ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रही है। ‘मितानिन’ हमेशा आगे आकर काम करती हैं। हमेशा उदारतापूर्वक काम करतीं है। ‘मितानिन’, गाँव में स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहत्तर कार्य कर रही है। गर्भवती माताओं को समुचित व बेहत्तर स्वास्थ्य व उपचार में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। जो समाज के बेहत्तरी के लिए अमूल्य कृति है।
‘मितानिन’, हमेशा कार्य के प्रति समर्पित रहीं है और आगे आकर काम करती रही हैं। जो समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। वे अपना सेवा उदारता व सेवा भाव से करती हैं। गाँवो में स्वास्थ्य की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। उनके इस प्रयास से गाँवों में स्वास्थ्य बेहत्तर हुआ है। ‘मितानिनों’ के सेवा से ही गाँवों में अनेक प्रकार की योजनाओं और सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाने में भी मदद मिली है।इस मौके में श्रीमति शशि केवट, श्रीमती बेला बाई ,श्रीमती गंगा बाई,श्रीमती रामकली
श्रीमती श्यामकली ,श्रीमती शुशीला ,श्रीमती अनिता केवट ,श्रीमती गुड़िया केवट ,श्रीमती लीलावती
श्रीमती राजकुमारी,श्रीमती मीरावती
श्रीमती किरण देवी ,श्रीमती भानुकुँवर ,श्रीमती प्रीतम बाई ,श्रीमती सुधरी पुरी ,श्रीमती बैजन्तीमाला ,श्रीमती हेमवती ,श्रीमती शारदा परस्ते,श्रीमती लष्मी राय ,श्रीमती पुष्पा राय,श्रीमती उषा शुक्ला,श्रीमति ब्रिजकुमारी केवट
श्रीमती हेमवती युवा नेता अनूप
शर्मा, आकर्ष सिंह उपस्थित रहे।