मारवाड़ी युवा मंच शाखा कटघोरा के द्वारा किया गया सायकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- आज राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाडी युवा मंच की शाखा के द्वारा पूरे देश स्तर पर (साइक्लोथान )सायकल रेस का आयोजन किया गया इसी कड़ी में नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था मारवाडी युवा मंच कटघोरा व नारी चेतना शाखा कटघोरा के द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता को 2 वर्गों में बांटा गया था पुरुष वर्ग व बालिका वर्ग जिसमे पुरुष वर्ग से 30 व बालिका वर्ग से 7 लोगो ने इसमें भाग लिया सर्वप्रथम इस सायकल रेस की शुरुआत बिंझरा से किया गया जिसे छः ग प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के द्वारा झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया जिसका समापन जड़गा मोड़ पर किया गया जहां इस कार्यक्रम को मंच के रूप में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को श्री ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी एस डी ओ पी कटघोरा के मुख्य आतिथ्य व मनीष अग्रवाल छ ग प्रांतीय कोषाध्यक्ष मारवाडी युवा मंच, सुमित अग्रवाल प्रांतीय चेयरमैन युवा विकास एवं खेल कूद ,अजय धनोंदिया संरक्षक मारवाडी युवा मंच कटघोरा , बजरंग पटेल उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा के विशिष्टआतिथ्य में सम्पन्न किया गया इस अवसर पर पीयूष गर्ग प्रांतीय सहायक मंत्री,विवेक अग्रवाल अध्यक्ष मारवाडी युवा मंच, पिंकी गर्ग अध्यक्ष शाखा नारी चेतना मंचस्थ रहे सर्वप्रथम सभी मंचस्थ अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी ने बताया के आज खेल दिवस है इस पर पूरे देश मे अलग अलग खेलो का आयोजन किया गया है जिस कड़ी में आज कटघोरा में सायकल रेस का आयोजन किया गया निश्चित ही यह एक अच्छी सोच है इससे शाररिक फुर्ती बढ़ती है व बच्चो को प्रोत्साहन भी मिलता है जिससे बच्चो को नेशनल व इंटरनेशनल तक पहुंचने में सुविधा मिलती है उसके पश्चात मनीष अग्रवाल ने बताया कि मारवाडी युवा मंच की शाखा के द्वारा इस प्रकार के रेस का आयोजन पूरे देश स्तर पर किया जा रहा है निश्चित ही यह शाखा के द्वारा शुरू से ही कुछ नया करने की चाह रखती है जिसके सम्बंध में यह आयोजन किया गया उसके पश्चात सभी मंचस्थ अतिथियों के द्वारा इस रेस में आये विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कृत किया गया जिनमे क्रमशः पुरुष वर्ग से सागर तिवारी विजेता 3100 नगद व ट्राफी वही गौतम दुबे उपविजेता को 1100 नगद व ट्राफी वही बालिका वर्ग से अनुसुइया कंवर विजेता 3100 नगद व ट्राफी व मोनिषा कंवर उपविजेता को 1100 नगद व ट्राफी प्रदान किया गया इस अवसर पर नारी चेतना शाखा से पिंकी गर्ग अध्यक्ष, एकता अग्रवाल, रेखा बंसल, आँचल अग्रवाल, प्रियंका बंसल,बरखा मित्तल वही मारवाडी युवा मंच से विवेक अग्रवाल अध्यक्ष,आशीष बंसल सचिव,अंकुश अग्रवाल ,आदेश अग्रवाल,अखिल अग्रवाल, हनी अग्रवाल,अनिरुद्ध अग्रवाल, आशीर्वाद अग्रवाल, चिराग अग्रवाल,आर्यन गोयल,उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संजय मित्तल के द्वारा किया गया