मानसून आते ही कटघोरा क्षेत्र बीमारियों ने दिया दस्तक, लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में लगातार मरीजों की हो रही है बढ़ोतरी

हिमांशु डिक्सेना। (कटघोरा) – बरसात का मौसम आते ही प्रकृति में अनोखा बदलाव आने लगता है। हर तरफ जहां हरी चादर बिछ जाती है, तो वही मौसम में बदलाव आने की वजह से कई मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है। अस्पतालों में अभी सर्दी खांसी बुखार पीलिया टाइफाइड के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी आई है। डॉक्टरों का कहना है कि पीने के पानी में बरसात का पानी मिलने और बारिश में भीगने की वजह से ऐसी बीमारियां अपना पैर पसारने लगती है। जिससे लोगों को पीने के पानी को उबालकर पीने की सलाह डॉक्टर देते हैं और बारिश में भीगने से परहेज की जाए तो ऐसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है….