जशपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): नारायणपुर पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. साथ ही एक नाबालिग लड़की को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिग का अपहरण कर उत्तरप्रदेश ले गए थे. जहां उससे एक आर्केस्ट्रा कंपनी में काम कराया जा रहा था. पुलिस ने नाबालिक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
मानव तस्करी मामले में 4 गिरफ्तार
मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है घटना के संबंध में नारायणपुर थाना प्रभारी जयनंदन मार्बल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 17 फरवरी 2021 को नारायणपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सरगुजा क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की आर्केस्ट्रा में काम करती थी. जिससे उसकी दोस्ती थी.
17 फरवरी से गायब थी नाबालिग
पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी को आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़की नारायणपुर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग पीड़िता के घर आई. उसे झांसे में लेकर 2 अन्य युवकों के साथ उसे यूपी सोनभद्र जिले के कर्मा थाना इलाके के एक गांव ले गए. वहां उसे आर्केस्टा कंपनी के संचालक मनोज कुमार को सुपर्द कर दिया गया. उससे आर्केस्ट्रा में काम करवाने लगे.
आरोपी अंबिकापुर के
पुलिस को नाबालिग की तलाश के दौरान पता चला कि अंबिकापुर की रहने वाली एक नाबालिग और उसके साथी प्रसनजीत व्यापारी और उसकी पत्नी सनम व्यापारी जोकि गांधीनगर अंबिकापुर के रहने वाले हैं उन्होंने मिलकर नाबालिग को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ग्राम कर्मा में आर्केस्ट्रा कंपनी में काम करवाने को दे दिया है. जहां नाबालिग से आर्केस्ट्रा में काम करवाया जा रहा है.
यूपी के सोनभद्र से नाबालिग बरामद
उन्होंने बताया कि एसपी बालाजी राव के निर्देशन में थाना प्रभारी नारायणपुर की अगुआई में 5 लोगो की टीम बनाकर 11 मई को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था. जहां से नाबालिग को बरामद कर लिया गया. वहीं आर्केस्ट्रा संचालक मनोज कुमार जो कि सोनभद्र जिले के करमा का रहने वाला है, उसके साथ दो सहयोगी अंबिकापुर के प्रसनजीत व्यापारी और उसकी पत्नी सनम व्यापारी और एक नाबालिग लड़की को यूपी के सोनभद्र से हिरासत में लिया गया है.