मां नागेश्वरी राजमिस्त्री मजदूर कल्याण समिति कुम्हारी द्वारा सभी मजदूरों मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे दी गई बधाई

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- मां नागेश्वरी राजमिस्त्री मजदूर कल्याण समिति कुम्हारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए क्षेत्र के सभी मजदूरों को शांति और सद्भाव के साथ दी बधाई, समिति के संयोजक एवं सलाहकार पुरुषोत्तम रजक ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा
मजदूर ही दुनिया के विकास की रीढ़ है। मजदूर ही अपने खून पसीने से दुनिया को ये आधुनिक चमक दी है।श्रम वर्ग वास्तव में ऐसा वर्ग है जिसे विभिन्न श्रमसाध्य कार्यों में शामिल होने की आवश्यकता है। समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना करने और उनकी पहचान को जानने के लिए एक खास दिन निश्चित रूप से ज़रूरी है।मजदूर दिवस का विशेष महत्‍व है और हो भी क्‍यों न? यह दिवस उन लोगों के नाम है जो इस दुनिया के विकास की रीढ़ हैं. यह दिवस याद दिलाता है कि अगर मजदूर न होते तो आधुनिकता की जिस चमक पर हम गर्व महसूस करते हैं वह अस्तित्‍व में ही नहीं होती. यह विकास, संपन्नता और ऐशो-आराम मजदूरों की ही देन है. ऐसे में हमें मजदूर दिवस के बहाने इन कामगर मेहनतकश लोगों का कोटि-कोटि धन्‍यवाद करना चाहिए,
साथ ही भूतपूर्व सरपंच पुनीत प्रधान ने मजदूरों को कहा इस समय हमारा देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है, इस संकट से हम सभी मिलकर लड़ेंगे, जीत हमारी होगी,आप सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए नियमित मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग करें,भारत कोरोनामुक्त अभियान को सफल बनाने मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें,

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लखन लहरे व उपाध्यक्ष रोत्तम लहरे, नंदू सिंह व कोषाध्यक्ष कमल रजक व सलाहकार पुरसोत्तम रजक एवं मजदूर साथी उपस्थित रहे,