महिला को भालू ने काटा, मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव पहुंचे हास्पिटल,उचित इलाज के दिये निर्देश..

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव एक डॉक्टर होने के नाते जनता से सीधे संपर्क में रहते हैं। वे बीमार व्यक्तियों को रोजाना देखने के साथ ही उन्हें मुफ्त दवाइयां, इंजेक्सन आदि देते रहते हैं। अपने इसी चिकित्सीय धर्म को निभाते हुए वे रोजना मरवाही हॉस्पिटल जाकर सभी का हालचाल भी लेते रहते हैं।। आज जैसे ही विधायक डॉ केके ध्रुव को उसाड़ के महिला को भालू काटने की सूचना मिली वे तत्काल मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उसका हालचाल जाना,घटना बीते रविवार को सुबह लगभग 6 बजे मरवाही के उषाड़ ग्राम पंचायत के राजनिया बाई पति श्यामलाल पाव उम्र 60 वर्ष जब अपनी बाड़ी में जा रही थी तभी जंगली भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। भालू के हुए अचानक हमले से वह महिला घायल हो गई। उस घायल महिला को गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। महिला के हास्पिटल में भर्ती होने का खबर मिलते ही मरवाही विधायक डॉ केके उनसे मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही पहुंचे और उसका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को फोन करके तत्काल उस घायल महिला को मुआवजा व तात्कालिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को उस घायल महिला के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए।