महासमुंद (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर महासमुंद में अलग-अलग संगठनों ने बुजुर्गों का सम्मान किया. इस मौके पर बुजुर्गों को कोरोना से बचने के उपाय के बारे में बताकर जागरूक किया गया. राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सैकड़ों वृद्धजनों को बुलाकर उन्हें वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के उपायों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. उनके स्वास्थ संबंधी समस्याओं का भी निदान किया गया.
स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धजनों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में भी जानकारी दी. उसके बाद कुछ वृद्धों को स्मृति चिन्ह, छड़ी और एंटी तंबाकू वालंटियर का बेच देकर उन्हें अपने इलाके में लोगों को तंबाकू सेवन से दूर रखने के लिए जागरूक करने की बात कही गई.
उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त वृद्ध आश्रम जाकर वहां के बुजुर्गों को कोरोना महामारी से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी. नोडल अधिकारी का कहना है कि बुजुर्ग अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचें, मास्क का उपयोग करें और सैनीटाइजर का उपयोग करें, घर में बार-बार हाथ धोए और 6 फुट का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो महामारी से बचा सकता है.