महानगरों की तर्ज पर नशे का कारोबार जिले में बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है कोरबा जिले के चैतमा के एक मेडिकल स्टोर में पुलिस की दबिश। बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त.. बाथरूम में छिपा रखा था नशीली दवाइयों का जखीरा….

डैक्स (पाली) :-. कोरबा जिला पुलिस बल ने तीन दिनों के भीतर तीन एनडीपीएस के बड़े मामले कायम किये है। तीनो ही मामले में दवाओं के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की गई है. पहले दो मामले कोरबा शहर और बांकीमोंगरा क्षेत्र के थे तो वही तीसरी कार्रवाई पाली थानातंर्गत चैतमा चौकी में सामने आई है।


जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पाली थाने के चैतमा में बस स्टैंड के पास रहने वाला ईश्वर प्रसाद आनंद नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री करता है. सूचना की पुष्टि होते ही इसकी जानकारी एसडीओपी कटघोरा पंकज पटेल ने विभाग के उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद जिला एसपी के निर्देशन व एएसपी श्री उदय किरण के मार्गदर्शन में संभावित स्थान पर दबिश देकर आरोपी ईश्वर को हिरासत में ले लिया गया. जिसने बाथरूम में बड़ी मात्रा नशीली दवाइयां छिपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस धारा के तहत कार्यवाही कर जॉच कर रही है…