( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव की तारीख की घोषणा. 3 नवंबर को होंगे चुनाव 10 नवंबर को आएंगे नतीजे. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के देहांत के बाद खाली हुई थी सीट, जोगी परिवार का गढ़ माना जाता है मरवाही.
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल 29 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे जिनके परिणाम 10 नवंबर को घोषित होंगे। इस घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तत्त्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दी गई है।
बता दें कि देश के 56 सीटों पर उपचुनाव होंगे, मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की एक सीट के अलावा गुजरात की 8 सीटें, हरियाणा की 1 सीट, झारखंड दो, कर्नाटक दो, मणिपुर दो, नागालैंड दो, उड़ीसा दो, तेलंगाना एक और उत्तरप्रदेश की 7 सीटें शामिल हैं।