गौरेला पेण्ड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- जीपीएम 4-6-2021 मरवाही विधायक माननीय डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव जी मुख्यआतिथि एवंम विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य बूँदकुवर मास्को जिला प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल जिला सचिव हरीश राय जी एवमं सरपंच पति और जिला उपाध्यक्ष प्रताप भानु ने आज ग्राम सेमरदर्री में खेल मैदान शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में मरम्मत कार्य और रख रखाव का किया भूमिपूजन जिसकी लागत 9 लाख 9 हजार रु है
विदित है कि ग्राम सेमरदर्री में बालिकाओं ने अपने खेल और प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन की पूर्व में जिले की कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी जी इन बालिकाओं को सम्मानित कर चुकी है
ये वो बालिकायें है जिहोंने अपने उम्दा प्रदर्शन से सब का प्रभवित किये है
1,बसंती कोरचे, टेनिस क्रिकेट , गोल्ड मेडल 21000
2,गानु श्याम , टेनिस क्रिकेट ,ब्रॉन्ज़ मेडल, 10000
3,मोहिनी भानू , टेनिस क्रिकेट , ब्रॉन्ज़ 10000,
4, पूजा मार्को , टेनिस क्रिकेट ,ब्रॉन्ज़ 10000
5,रजनी मार्को ,टेनिस क्रिकेट ,ब्रॉन्ज़ 10000
6,प्रियंसि नागेश ,टेनिस बॉल क्रिकेट ,ब्रॉन्ज़ 10000
सभी सा, उ,मा, विद्यालय सेमेरदर्री की
7, वत्सला सिंह , सुपर सेवन क्रिकेट , सिल्वर मेडल 15000,
ये बात तो सही साबित हुआ कि प्रतिभा टैलेंट को कोई नही रोक सकता इसलिये माननीय विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव जी और जिले की कलेक्टर ने इस मैदान को विकसित करने का फैसला लिया ताकि इन ग्रामों से इस तरह टैलेंट बाहर निकलते रहे
मरवाही विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव जी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहाँ की
विद्यार्थी को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। क्योंकि खेलों से जहां हमारा शारीरिक विकास होता है, वहीं बौद्धिक विकास भी होता है, जिससे हमारा शिक्षण कार्य भी बेहतर ढंग से संपन्न हो सकता है। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा जारी की गई नई खेल नीति के बारे में बताया एवं जिले को विशेष रूप से खेल को बढ़ावा देने हेतु और कई जगह इसी तरह खेल मैदानों को विकसित करेंगे, जिससे भविष्य में हमारे क्षेत्र से भी ओर बेहतर खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे जिले में खेल संबंधी कोई विशेष सुविधा न होने के बावजूद यहां के खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है
आगे सरपंच पति सेमरदर्री प्रताप भानु जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और माननीय विधायक जी को जर्जर प्राथमिक शाला भवन के लिये अतिरिक्त भवन की मांग की जिसे विधायक जी ने जल्द ही स्वीकृत का आस्वासन दिया साथ में 6 करोड़ो के लागत से बन रही सेमरदर्री पसान पुलिया निरक्षण किये
साथ में टीकाकरण के लिये ग्रामीणों से अपील किये
विधायक प्रवक्ता प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बघेल जी ने कहाँ की माननीय विधायक जी क्षेत्र में खेल को विकसित करने की पहल प्रारंभ कर दिये है सेमरदर्री शुरुआत है उसके बाद कुम्हारी निमधा पेंड्रा मल्टी परपच को भी आगे विकसित किया जाएगा
ये पहले विधायक है जो निरंतर खेल को आगे ले जा रहे है इसलिये इस वर्ष जिले के हर खेल प्रतियोगिता में गये है
कार्यक्रम में शासकीय उ मा वि सेमरदर्री के सभी शिक्षक पूर्व प्राचार्य श्री अग्निहोत्री,प्राचार्य श्री बैनर्जी श्री अमरीक सिंह श्री पैकरा जी श्री टीकाराम रैदास जी,सेमर दर्री के सभी श्री रेशम दास ,श्री रवि दास श्री अर्जुन सिंह,श्री सागर दास श्री आनंद सिंह मार्को कार्यकर्ता उपस्थित रहे