मनडोलिया मार्ग पर पुल टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को मामले की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन किसी ने अभी तक सुध नहीं ली.

कोरिया (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) शातंनु सिंह :–  जनकपुर के गढ़वार पंचायत के मनडोलिया में नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पुल के किनारे से पानी बहने की वजह से पूरी मिट्टी बह गई है. सड़क का किनारा भी दब गया है. लोगों का कहना है किे कई बार शिकायत के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ग्रामीणों को कहना है कि बारिश के दौरान हादसों की आशंका बनी रहती है. कई बार रात में एक्सीडेंट भी हो चुका है, जिम्मेदार को इसे ठीक कराने की सुध नहीं है, जबकि इस मार्ग से कई वाहन गुजरते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है.

ग्रामीणों ने PWD से की पुल ठीक करने की अपील

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गढ़वार पंचायत में मनडोलिया मार्ग पर बने पुल जर्जर हो चुके हैं. इसके वजह से आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है. अगर पुल को सुधारा नहीं गया तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने PWD से पुल को सुधारने की अपील की है.

कोरिया से शातंनु सिह की रिपोर्ट…..।