![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201029_202336-1-1024x940.jpg)
कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम. आर. निषाद दो नवंबर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। श्री निषाद का कोरबा आगमन एक नवंबर को देर शाम होगा और वे यहां रात्रि विश्राम करंेगे। दो नवंबर को श्री निषाद मछुआ सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों और मछुआ समिति के सदस्यों से सीएसईबी गेस्ट हाउस में चर्चा करेंगे।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)