कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- कोरबा जिले के किसानों के साथ साथ प्रदेश के किसानों को हो रहे हैं आर्थिक नुकसान का संपूर्ण जिम्मेदार भूपेश सरकार की गलत नीति है उक्त बातें कोरबा जिले के जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने मीडिया के माध्यम से कहा, उन्होंने किसान विरोधी नीति अपनाने वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरबा जिले में 1 नवंबर को धान खरीदी नहीं करके 1 दिसंबर को खरीदी करने का निर्णय से स्पष्ट है कि ये सरकार किसानों की शत प्रतिशत धान खरीदी करने के पक्ष में नहीं है किसानों के साथ छलावा कर रही है यह किसानों के साथ घोर अन्याय हैं धान खरीदी नहीं करने से किसानों को प्राकृतिक आपदा व रखरखाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह किसान विरोधी नीति का परिणाम है आज किसान सहित प्रदेश के हर वर्ग के लोग कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। वहीं प्रदेश के मुखिया को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता लगी रहती है, इन्हें प्रदेश के किसानों की चिंता नहीं है एक ओर जहां खेती के समय किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ा सोसाइटी में खाद नहीं मिल पाया, तथा खुले बाजार में खाद के ऊंचे दामों में बिक्री हो रही थी वही दूसरी ओर जब फसल पककर तैयार हुआ तो खरीदी में भी विलंब लेटलतीफी के साथ किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है वही पूरा प्रदेश धान खरीदी की अव्यवस्था लेटलतीफी बारदाना की व्यवस्था व अन्य संकट से जूझ रहा है यह सब कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से हो रही है।