भारी बारिश से शिवरीनारायण के शबरी सेतु में महानदी उफान पर.. बिलासपुर, रायगढ़ व कोरबा मुख्यमार्ग पिछले 5 दिनो से बन्द.. पुल से पहले सड़क पर 3 फिट ऊपर बह रहा पानी.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )6 अगस्त 2022 : शिवरीनारायण से रायगढ़, सरसिवा, बिलासपुर, सारंगढ जाने वाले मुख्य मार्ग को पिछले 4-5 दिनों से बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण शिवरीनारायण के शबरी सेतु के पुल पर पानी का स्तर 4 से 5 फीट उपर से बह रहा है वही दूसरी तरफ सड़क में 1 किलोमीटर तक 3 फीट पानी भरा हुआ है। जिससे आवाजाही में लोगो को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शिवरीनारायण के आसपास के गाँव वाले सड़क पर 1 किलोमीटर भरे पानी में नाव के जरिए सड़क को पार कर रहे है। कुछ लोग नाव में अपने परिवार और बच्चो को संभाल कर सड़क पार कर रहे है ,तो कुछ नाव में अपनी मोटरसाइकिल चढ़ा कर सड़क को 1 किलोमीटर पार कर रहे है। प्रशासन की ओर से बेरीगेट लगाकर और रस्सा बांध कर मार्ग की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है। पुलिस कर्मी सुरक्षा को लेकर चौक पर तैनात है। शिवरीनारायण से चांपा कोरबा जाने के लिए बगल के गांव से नरधा, बड़गांव, बिर्रा होते हुए चांपा और कोरबा का औपचारिक रास्ता निकाला गया है।

पिछले सोमवार से लगातार हो रही बारिश से महानदी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब शबरी पुल से दो फिट नीचे पानी बह रहा था। दिनभर हुई वर्षा के कारण पानी का स्तर बढ़ते क्रम में रहा और शाम 4 बजे तक पुल के ऊपर पानी आने में एक फिट बचा था। इसके बाद रात आठ बजे के करीब पुल के ऊपर पानी पहुंच गया। रविवार, और सोमवार को हुआ बारिश से शबरी सेतु पुल से 4-5 फिट पानी ऊपर बह रहा है। महानदी तटीय किनारे बसे गांव के लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान में जाने को कह दिया है वहीं बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैें।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

वहीं भारी बारिश के अलर्ट को लेकर सभी जिलों के प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। शिवरीनारायण तहसीलदार संदीप साय ने बताया कि महानदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुल के पास बेरिकेड्स लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान और गोताखोर तैनात किया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मुनादी करा दी है।