गोरेला पेंड्रा मरवाही( सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बिभा नाहरेल की उपस्थिति में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीरा पाव के द्वारा एसडीएम मरवाही को ज्ञापन दिया गया जिसमें गांव के पूर्व सरपंच के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का एपीएल कार्ड बनवा दिया गया जिससे आज महिलाएं राशन खरीदने की स्थिति में नहीं है जहां बीपीएल कार्ड के द्वारा ₹1 की दर से राशन प्राप्त करते हैं वही एपीएल कार्ड में ₹10 प्रति किलो से राशन लेना पड़ रहा है जिसकी कुल कीमत लगभग साडे ₹300 के आसपास आता है गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाएं उसी स्थिति में नहीं हो नहीं होती हैं कि वह साडे ₹300 का राशन ले पाए वही मीरा पाव के द्वारा बताया गया कि पूर्व सरपंच के द्वारा 8 माह बाद भी ग्राम पंचायत चना डूंगरी का मनरेगा से पैसे का हरण कर लिया गया जिसमें 600000 कुल कीमत की मनरेगा से काम किया गया था जिसमें डेढ़ लाख मजदूरी शेष राशि सामग्री के नाम पर आहरण कर लिया गया है जिसकी सूचना वर्तमान सरपंच को नहीं थी और आज भी चना डूंगरी की स्थिति ऐसी है कि वर्तमान सरपंच मीरा पाव को पूर्व सरपंच के द्वारा कई पंचायत के कागजात और फाइल नहीं दिया गया है नाही केसबुक और बैंक की जानकारी नही दी गई है
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विभा नाहरेल की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष मीरा पाव के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी जिसमें विशेष रुप से उत्तर मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर दक्षिण मंडल अध्यक्ष शंकर चक्रधारी जिला मंत्री लालजी यादव आशीष पाण्डेय, राकेश दीक्षित,निर्मल चतुर्वेदी और कमलेश यादव,गोविंद गुप्ता, दौलत राय,उर्मिला पाव,अश्विन चतुर्वेदी,एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे