भारत में करोना भारत से मौत की संख्या 3000 से पार , देश में कुल संक्रमित 96,159

नई दिल्ली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण से कुल 157 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक 3029 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. इनमें 24 घंटे के दौरान आए कुल 5,242 नए केस भी शामिल हैं. यह एक दिन का नया रिकॉर्ड है.

हालांकि देश में मौजूदा समय कुल 56,316 ही एक्टिव केस है. यानी इतने लोगों का अब तक इलाज चल रहा है जबकि 36,823 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें देश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति विदेश जा चुका है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 38.29 फीसदी है.

यदि हम राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां सोमवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या 33,053 तक जा पहुंची है. इनमें 7,688 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,198 लोगों की मौत हुई है.

देश में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में महाराष्ट्र के अलावा गुजरात (11,379), तमिलनाडु (11,224) और दिल्ली (10,954) भी शामिल हैं. गुजरात में अब तक 4,499, तमिलनाडु में 4,172 और दिल्ली में 4,485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि गुजरात में 659 लोगों की मौत हो चुकी है और दिल्ली में मृतकों की संख्या 160 तक जा पहुंची है जबकि तमिलनाडु में अब तक 78 लोगों की मौत हुई है.