भाटापारा की सीएमसी कंपनी में 28 लाख की चोरी.1 नाबालिक के साथ 9 लोग गिरफ्तार.

बलौदाबाजार(सेंट्रल छत्तीसगढ़): भाटापारा के महारानी चौक स्थित सीएमसी कंपनी के लाॅकर रूम से 28 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कंपनी का पूर्व कर्मचारी ही चोरी का मास्टर मांइड निकला. वारदात में शामिल 1 नाबालिक के साथ 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की रकम के साथ चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

28 लाख की चोरी

सीएमसी इन्फो लिमिटेड कंपनी में पूरे जिले के शराब दुकानो का बिक्री का पैसा इकट्ठा कर रखा जाता था. 3 मई की रात को लाॅकर खोलकर लाखो की चोरी का मामला दर्ज हुआ. पुलिस की तफ्तिश के बाद पता चला कि सीएमएस कंपनी के पूर्व कर्मचारी मनोज देवांगन इस चोरी का मास्टर मांईड है. आरोपी ने चोरी को अपने रायपुर और पलारी के दोस्तों के साथ अंजाम दिया.

कुछ महीने पहले किया था रिजाइन

मनोज देवांगन ने कुछ महीने पहले ही सीएमसी कंपनी से रिजाइन किया था. रिजाइन से पहले उसने कंपनी के लाॅकर की डुप्लिकेट चाबी बनाकर रख ली थी. 3 मई की रात 8 बजे अपने 8 दोस्तों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया. आरोपी ने लाॅकर रूम को डुप्लिकेट चाबी से लॉकर खोलकर 2 बैग पार कर दिए. बताया जा रहा है कि बैग में 28 लाख 25 हजार 300 रुपये थे.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने ये पूरा मामला सीसीटीवी की मदद से सुलझाया. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस से 15 से 20 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मामले में 1 नाबालिक के साथ रायपुर, और पलारी से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.