भाजपा मंडल दर्री में कामकाजी बैठक सम्पन्न,26 जुलाई सोमवार को होने वाली किसान आंदोलन पर हुई चर्चा


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): शनिवार, प्रदेश भाजपा के आवाहन पर खाद,बीज की कमी व कालाबाजारी के विरोध में प्रदेश में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन 26/07/2021 सोमवार को भारतीय जनता पार्टी करेगी।इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा मंडल दर्री में रूपरेखा तैयार करने हेतु जिला उपाध्यक्ष व कोरबा विधानसभा किसान आंदोलन प्रभारी आदरणीय डॉ आलोक सिंह,जिला मंत्री,दर्री मंडल प्रभारी व किसान आंदोलन सह-प्रभारी आदरणीय संदीप सहगल जी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।जिसमें दर्री मंडल अध्यक्ष आदरणीय नारायण सिंह ठाकुर ने सभी आगंतुकों को गुरु पूर्णिमा का बधाई देते हुए बैठक का शुभारंभ किया।कोरबा विधानसभा किसान आंदोलन के प्रभारी व सह-प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा कि किसान के ऊपर जो अत्याचार हो रहा है उसे भारतीय जनता पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।उसके लिए सड़क से संसद तक कि लड़ाई लड़ना क्यों ना पड़े।प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ छलावा कर खाद, बीज की कालाबाजारी कर रही है जिससे किसान काफी परेशान हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं जो कदापी सही नहीं है।
इस बैठक में महामंत्री मनोज लहरे,सीताराम राठौर, मनोज अग्रवाल, हासिम खान,लल्लन सिंह,यंतलाल सोनी,सुनील भटपहरे,अनील यादव,बुधवार साय यादव,फिरतसाहू,श्रीमती पुराईंन बाई कंवर, नारायण राजपूत,विजय कुमार साहू,अमित मिंज, मुकुंद सिंह कंवर,संजय कुर्मवंशी विजय मिरी,भरत पाल,प्रकाश शर्मा,विजय ठाकुर,श्रीमती ललिता साहू,जनक सिंह राजपूत,कृष्णकांत गुप्ता,घनश्याम पाटले,गोरेलाल चंद्रा,टीकाराम चंद्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।