भाजपा मंडल कटघोरा ने सोसायटी में किया धरना प्रदर्शन

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : भारतीय जानता पार्टी मंडल कटघोरा के तत्वाधान में आज कटघोरा बस स्टैंड के पीछे में स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (सोसायटी) के तहत संचालित दुकान के सामने धरना प्रदर्शन कर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए जबरदस्त नारेबाजी की गई ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा के मीडिया प्रभारी नवीन गोयल ने आगे बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी जिसके अंतर्गत सभी राज्यो के प्रत्येक राशनकार्ड धारियों के प्रत्येक सदस्यों को मार्च से नवंबर तक 5 किलो अतिरिक्त चाँवल देंगे ,,इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केंद्र सरकार की ओर से की गई थी जिसका आबंटन सभी राज्यो को केंद्र सरकार के द्वारा दिया गया था ,जो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारियों को 5 किलो अतिरिक्त चाँवल दिया जाना था ,,परंतु छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने वो 5 किलो अतिरिक्त चाँवल हितग्राहियों को नही देकर छत्तीसगढ़ में एक बहुत बड़ा चाँवल घोटाला की है इसी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन के आहवान पर व जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर सभी सोसायटी में धरना प्रदर्शन कर सभी राशनकार्ड धारियों के प्रत्येक सदस्यों को 5 किलो अतिरिक्त चाँवल दिया जाए । इसी कड़ी में आज बस स्टैंड स्थित सोसायटी में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के वरिष्ठ ,कद्दावर नेता ,अग्रवाल सभा कटघोरा के अध्यक्ष ,व नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में चिर परिचित अंदाज में राज्य सरकार के ऊपर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा, कि गरीबो के हक में डाका डालना बन्द करो और हर पात्र हितग्राहियों को प्रति माह 5 किलो अतिरिक्त चाँवल देना होगा, नही तो हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है ,आपके सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे । एक तरह चेतावनी भरे लहजे में भूपेश सरकार को आगाह भी किया है की ईमानदारी से सभी लोगो को उनका हक देना पड़ेगा । ततपश्चात ऊर्जावान मंडल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे ने भी प्रदेश सरकार के ऊपर जमकर बरसे ,,और कहा कि हर गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो चाँवल देने की घोषणा मोदी सरकार ने किया है तो भूपेश सरकार को देने में क्या परेशानी है ।ये मनमानी अब नही चलेगी। अभी तक भाजपा मंडल कटघोरा सभी सोसायटी में धरना प्रदर्शन कर चुकी है ।

मंडल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे ने बताया कि गौरव पथ मुख्य मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिनको लेकर भाजपा मंडल कटघोरा के नेतृत्व में बहुत जल्द आंदोलन करने की बात कही ,जिसकी एक बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर एक ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों को सौपा जाएगा ,व साथ ही कटघोरा को जिला बनाये जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक की की जाएगी घेराबंदी जिसमे कटघोरा विधायक ने चुनाव के पूर्व अपने घोषणापत्र में वादा किये थे कि उनको विधायक जीता कर दो तो वे कटघोरा को जिला बनवाएंगे ,पर तीन वर्ष पूरे होने को है अभी तक कटघोरा को जिला का दर्जा नही मिल पाया है तो उनका चुनावी वायदा याद दिलाया जाएगा ।

कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री राजेन्द्र टंडन ने किया और आभार प्रदर्शन किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने किया ।इस अवसर पर,ललिता डिक्सेना , उमा शुक्ला ,स्नेहलता पटेल,नवीन गोयल,रूपेश डिकसेना, अजय धनोंदिया,उत्तम रंधावा,हरबंश पनेसर, डाकेश्वर शुक्ला,किशन केशरवानी,रंजीत सिंह ,,ब्रिज किशोर गुप्ता ,सत्ता भाई ,,वंदना गुप्ता,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।