कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- ग्राम छिंदपुर में श्रीवास परिवार के तत्वाधान में स्व श्री शिव श्रीवास की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभ आरंभ गुरुवार 7 अप्रेल को भव्य कलश यात्रा व वेदी पुजन के साथ किया गया कथा 14 अप्रेल तक रोजाना दोपहर 3 बजे से कथा व्यास श्री प्रणव महराज जी रलिया (बाहन पाठ वाले) ने कथा का रस पान श्रवण कराएंगे कथा के प्रथम दिवस मे राजा परीक्षित जन्म महाभारत प्रसंग एवं सुखदेव पूजन का श्रीमद् भागवत कथा का रस पान भक्तों जनों को श्रवण कराया । कथा के आयोजन से समस्त ग्रामवासी व सभी भक्तों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है कथा में मुख्य यजमान मुकेश श्रीवास योगिता श्रीवास ने आग्रह किया है कि क्षेत्र में सुख शांति की कामना हेतु श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक श्रोता गण आ कर अपने जीवन को धन्य बनाएं और इस गंगा रूपी भागवत महापुराण में डुबकी लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ करें ।।