ब्लैक पेंथर ने गोल्डन ईगल को हरा कर अर्जित किए 2 महत्वपूर्ण अंक…


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- कोरबा क्रिकेट सन द्वारा आयोजित केपीएल सीजन 3 का 22 वा मुकाबला ब्लैक पैंथर गोल्डन ईगल के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लेते हुए बल्लेबाजी के लिए ब्लैक पैंथर की टीम को आमंत्रित किया, जहा ब्लैक पैंथर के सलामी बल्लेबाजों ने अपना कार्य बखूबी से निभाया।इमरान खान की ताबड़तोड़ 30 गेंदों पर 53 रनो की पारी ने एक बेहतर आधार रखा,साथ ही राज चौधरी की किफायती 44 रनो की पारी और गोल्डन ईगल की खराब फील्डिंग की बदौलत ब्लैक पैंथर की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए और एक विशाल स्कोर गोल्डन ईगल के सामने खड़ा किया।
198 रनो के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल की शुरुआत बेहतर नहीं रही लगातार 2 विकेट गिरने से उनके ऊपर काफी दबाव देखने को मिला लेकिन युवा बल्लेबाज अंकित सिंह की जिम्मेदारी भरी 77 रनो की पारी की बदौलत गोल्डन ईगल ने 150 रनो का आंकड़ा तो पार कर लिया लेकिन इस मुकाबले को 42 रनो से हार गए।
इस दौरान बल्ले और गेंद से हरफनमौला प्रदर्शन कर 44 रन और 2 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले ब्लैक पैंथर के खिलाड़ी मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया।वही इस मैच में बतौर अतिथि डीपीएस एनटीपीसी स्कूल के खेल शिक्षक शैलेंद्र सिंह,ताइक्वांडो संघ के केंद्रीय पदाधिकारी अनिल द्विवेदी,जिले के सम्माननीय खिलाड़ी मनोज सिंह, नीरज शर्मा, दीपक वर्मा,नरेंद्र गजभिए,मधुर अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,रविंद्र पटेल,असीम रहमान,मनोज राम,मेहुल उपस्थित रहे।