कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ )विनोद उपाध्याय :-हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम छिंदपुर में जमीन विवाद को लेकर महिला की हुई हत्या छिंदपुर निवासी नारायण श्रीवास अपने परिवार के साथ निवास करता है जिसका 2 पुत्र है बड़े पुत्र बनवारी श्रीवास एवं छोटे पुत्र का नाम गिरधारी श्रीवास जोकि नारायण श्रीवास अपने छोटे बेटे के साथ निवास करता है वही बड़ा बेटा माता-पिता से अलग रह कर रहता है आए दिन जमीन विवाद को लेकर माता पिता व भाई के साथ लड़ाई झगड़ा विवाद होता रहता था दोनों भाई में जमीन विवाद को लेकर 4 माह पूर्व भी लड़ाई हुई थी जिसमें छोटे भाई व बहू को मारपीट किया था जिसकी रिपोर्ट हरदी बाजार चौकी में हुई थी ग्रामीणों एवं पड़ोसियों की मदद से दोनों को आपसी राजीनामा कराया गया था, माता तीजबाई का कहना है कि बड़े पुत्र के द्वारा चार महा पूर्व उसके छोटे बेटे को गिरधारी को अधमरा मार दिया था इसी से दर्द से तड़पते तड़पते कुछ दिनों बाद उसका छोटा बेटा गिरधारी श्रीवास का मृत्यु हो गया ,फिर आज बनवारी श्रीवास के घर के समीप छोटी बहू काम करने गए थे इसी बीच बनवारी श्रीवास पिता नारायण श्रीवास उम्र 45 वर्ष के साथ जमीन विवादित चल रहा था जो कि शुक्रवार को सुबह 10 .30 बजे अमरीका बाई श्रीवास पति स्व गिरधारी श्रीवास 34 वर्ष के बीच आपस मे विवाद होते हुए जेठ बनवारी श्रीवास ने अपने घर के सामने धारदार टगिया से गला में वार कर दिया घटना स्थल में ही अमरीका बाई की मृत्यु हो गई और आरोपी ने पुलिस को सलेंडर कर दिया, मौके स्थान की जांच करने कुसमुंडा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, हरदी बाजार चौकी उपनिरीक्षक तारन दास कोसले पहुंच कर जांच करते हुए पंचनामा कर परिजन को सौंपा वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल किया गया।।