ब्रेकिंग न्यूज़: अज्ञात युवक की लाश मिलने के बाद फैली सनसनी

बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- बिलासपुर के ग्राम सिलपहरी में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शहर से लगे सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपहरी में सुबह सुबह ग्रामीणों ने युवक की लाश देखी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां लाश के आसपास खून बिखरा पड़ा है. पुलिस के मुताबिक लाश संदेह के दायरे में है. बहरहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की उसकी मौत हुई है या हत्या की गई है. फिलहाल युवक कौन है और कहां का रहने वाला है ये पता नहीं चल पाया है. पुलिस न अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.