राजनांदगांव (सेन्ट्रर छत्तीसगढ़)साकेत वर्मा :- डोंगरगढ़ से 12 किलोमीटर दूर बोरतला थाना पुलिस ने 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उनके शिक्षक और परिजनों को सम्मानित किया है.
ये सम्मान पुलिस कम्युनिटी योजना, पुलिस मित्र योजना के तहत किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में ये सम्मान सभी को दिया गया. कम्युनिटी पुलिसिंग और बाल मित्र योजना के तहत थाना परिसर में सभी को श्रीफल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
थाना परिसर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान सभी बच्चों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के साथ कानूनी जानकारी दी गई. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए सभी को मास्क भी दिया गया. उक्त आयोजन में शिक्षक मिलिंद लावत्रे, चोवाराम साहू को भी सम्मानित किया गया.
10वीं के ये छात्र-छात्राओं के मिला सम्मान
- हर्षलता साहू 93 फीसदी अंक लाने के लिए हुई सम्मानित
- निधी पाल 90 फीसदी अंक लाने के लिए हुई सम्मानित
- मुकन्दर पाल 87 फीसदी अंक लाने के लिए हुआ सम्मानित
- श्रेया चोहान 80 फीसदी अंक लाने के लिए हुई सम्मानित
- सीमा लहरे 84 फीसदी अंक लाने के लिए हुई सम्मानित
- दिनेश्वरी कुल्हारी 80 फीसदी अंक लाने के लिए हुई सम्मानित
- नीता सलामे 81 फीसदी अंक लाने के लिए हुई सम्मानित
12वीं के ये छात्र-छात्राओं के मिला सम्मान
- तुषार नंदेश्वर 77 फीसदी अंक लाने के लिए हुआ सम्मानित
- दीक्षिका लाउत्रे 71 फीसदी अंक लाने के लिए हुई सम्मानित
- निकेश उजवने 68 फीसदी अंक लाने के लिए हुए सम्मानित
साकेत वर्मा की रिपोर्ट ……