बेमेतरा जिले में बेलगाम कोरोना के बाद लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया ,जरूरी चीजों को पहले की तरह लॉकडाउन में छूट दी गई

बेमेतरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन 26 अप्रैल से 5 मई तक बढ़ा दिया है. जिसमें जिले के सभी सीमाएं पहले की तरह री सील रहेगी. दीगर जिले से प्रवेश को रोकने 18 चेक पोस्ट बनाये गए है. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद है. शहर से लेकर गांव तक कि गलियां सुनसान है. साथ ही मुख्य सड़कों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

corona-positive-active-case-in-bemetara

कम नहीं हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

जिले में 3804 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय
बेमेतरा जिले में अबतक 13 हजार 589 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. जिसमे 9599 कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके है. वही 3804 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय है. जिनका उपचार किया जा रहा हैं. 186 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत अब तक हो चुकी हैं. जिले में बीते दिनों जहां 391 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. वहीं 484 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए हैं.


अस्पताल, मेडिकल, पेट्रोल पंप, कृषि केंद्र खुले रहेंगे
बेमेतरा जिले में लॉकडाउन की अवधि में पेट्रोल पंप, अस्पताल, मेडिकल को खोलने की अनुमति दी गयी है. दूध विक्रेता, पेपर हॉकर, और पशु चारा के लिये सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम 5 से 6:30 बजे तक की छूट दी गयी है. शासन की गाड़ियां और अति आवश्यक वाहनों का आवागमन जारी है. आदेश के तहत दूध सप्लाई, चारा, मछली दाना के परिवहन को भी छूट दी गयी है. फल, सब्जी, किराना ठेले पर ही मिलेंगे. इसके अलावा किसानों के फसल के मद्देनजर कृषि केंद्र की दुकानें को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए गए है.

corona-positive-active-case-in-bemetara

बेमेतरा जिले में लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा

जिले में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी
जिले में सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड है. सभी में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. 10 ICU बेड है और होम आईशोलेन में इलाज किया जा रहा है. जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड इलाज 20 आक्सीजन बिस्तर के साथ शुरू की गई है. जिसे 50 बिस्तर करने की तैयारी चल रही है. जिले में एंटीजन किट की कमी है. जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पहले 74 सेंटर बनाये गए थे जिसे बढ़ाकर 108 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए है. जिले में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. पीजी कॉलेज में 100 ऑक्सीजन बेड और नवागढ़ ITI छात्रावास में 50 ऑक्सीजन बेड लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.


अबतक 1 लाख 4965 लोगों को लगा कोरोना का टीका


बेमेतरा जिले में अबतक 1 लाख 4 हजार 965 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. पिछले 10 दिनों से टीकाकरण अभियान धीमी गति से चल रहा है. पहले हर रोज रोज हजारों लोगों का टीकाकरण होता था, अब 400 से 500 लोग की कोरोना का टीका लगवा रहे हैं.