बेमेतरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- राजधानी रायपुर से कबीरधाम के लिए न्यूज पेपर लेकर आ रही टैक्सी बेमेतरा में खड़े होते ही जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी बंद होते ही अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे उसमें आग लग गई. आग लगने से गाड़ी और अखबार जलकर खाक हो गया. बस ये अच्छी बात रही कि ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
टैक्सी में आग लगने से गाड़ी और अखबार दोनों जलकर खाक
अखबार से भरे वाहन में लगी आग
पूरी घटना बेमेतरा की है, जब रोज की तरह आज भी रायपुर से कबीरधाम व्हाया बेमेतरा के लिए अखबार लेकर निकले वाहन में अचानक आग लग गई. इससे टैक्सी और अखबार दोनों जलकर खाक हो गए हैं. घटना आज तड़के 3.30 बजे की है, जब गाड़ी बेमेतरा पहुंची और ड्राइवर गाड़ी बंद कर जैसे ही नीचे उतरा, वैसे ही अचानक टैक्सी में आग लग गई. टैक्सी का नंबर CG 09 JG 8059 है, जो जलकर खाक हो गई है.
टैक्सी में लगी आग
वाहन मालिक ने थाने में दी सूचना
वाहन मालिक गोगा सिद्दिकी ने बताया कि ड्राइवर प्रमोद वर्मा के साथ वो रोज की तरह 3 निजी एजेंसियों के अखबार लेकर रायपुर से निकले. तड़के 3.30 बजे वे बेमेतरा के प्रताप चौक पर पहुंचे. यहां कुछ अखबार अनलोड होना था, लेकिन इससे पहले ही आग लग गई. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो घंटेभर बाद पहुंची. जब तक दमकलकर्मी पहुंचते, तब तक वाहन और न्यूज पेपर जलकर खाक हो गए थे. वाहन मालिक ने बेमेतरा सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वाहन में बेमेतरा, नवागढ़, कबीरधाम सहित आसपास के इलाकों के न्यूज पेपर थे.
टैक्सी में लगी आग
शुक्रवार को राजधानी में भी ट्रक में लगी आग
राजधानी के टाटीबंध इलाके सरोना ब्रिज पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सरोना ब्रिज के पास ट्रक चालक ट्रक में अचानक आग लग गई. थोड़ी देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल करके इसकी जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. इस हादसे में किसी को कोई हानि नहीं हुई है. करीब 45 मिनट तक लगी रही आग की वजह से ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से जल गया.
गाड़ी हुई खाक