कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- ग्राम पंचायत डोंगानाला में रह रहे राष्ट्रपति के दस्तक पुत्र कहे जाने वाले वाले बिरहोर जनजाति परिवारों के बीच जनपद पंचायत पाली में दिवाली की खुशियां बांटी। जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत निरंतर तीसरे वर्ष सागर संकुल संगठन सैला द्वारा ग्राम पंचायत डोंगानाला में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर के साथ दिवाली मिलन समारोह मनाया गया।
परिवारों को कपड़े, पटाखे, मिठाई ,दिए, तेल ,खाद्य सामग्री ,का वितरण किया गया। साथ ही साथ शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ने प्रेरित किया गया। विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उनकी समस्याओं पर चर्चा किया गया। बिरहोर जनजाति के लोगों का मुख्य आजीविका का साधन महुआ, सरई, लाख, लासा, तेंदूपत्ता होता है साथ ही बांस, छिद, से झाड़ू, टोकनी और सुपा बनाकर बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते हैं ।इस अवसर पर बिहार जनजाति के सदस्यों में हर्ष उल्लास का वातावरण था। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली विरेंद्र राठौर , सहायक विकास विस्तार अधिकारी सी.एस. कंवर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी डॉ ज्योत्सना वैष्णव, श्रीमती लीलाम्बरी बरेठ, मोहनलाल
जांगडे, विकासखंड परियोजना प्रबंधक एन आर एल एम सत्य प्रकाश जायसवाल, क्षेत्रीय समन्वयक प्रमोद एक्का,पी आर पी, मंतराम जोशी, मनीराम प्रधान, सैला संगठन के कैडर्स
डोगानाला पंचायत की उपसरपंच श्रीमती चित्रलेखा एवं पंच श्रीमती श्यामा बाई ग्राम संगठन व सागर संकुल संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे तथा इस अवसर पर पाली के हर्षिता रेडीमेड के संचालक हर्षिता कुठारे व नवीन कुठारे द्वारा वस्त्रदान कर सहयोग प्रदान किया गया इस समारोह के द्वारा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया गया।