![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/21-08-06-img-20201003-wa0015927717726574820336-576x1024-1.jpg)
बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : आईपीएल के दौरान लगातार सट्टेबाजी की खबरें भी सामने आ रही है।
जानकार बताते हैं कि पूरे शहर में बड़ी संख्या में सट्टेबाज सक्रिय है लेकिन एक दो लोग ही पकड़े जा रहे हैं। एक बार फिर सूचना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा ।सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चेन्नई सुपर किंग और सनराइज हैदराबाद के मध्य खेले जा रहे मैच पर शनिचरी बाजार में शंकर पान ठेला में धनेश्वर तिवारी निवासी डबरी पारा सरकंडा सट्टे पर हार जीत का दाव लगवा रहा है।
छापा मारने पर उसके पास से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी और ₹3000 नगद के अलावा दो मोबाइल भी मिला। इस मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय डबरी पारा निवासी धनेश्वर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)