![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200927-WA0024-1024x796.jpg)
गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- जनता कांग्रेस जोगी के कद्दावर नेता और जिला जीपीएम के मरवाही विधानसभा के ग्राम पंडरी सरपंच गिरेंद्र सिंह अपने समर्थकों और जन बल के साथ बिलासपुर विधायक एवं मरवाही प्रभारी शैलेश पांडे के समक्ष कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया, वही ग्राम पंचायत पंडरी के सरपंच गिरेंद्र सिंह तीन पंचवर्षीय से सरपंच रहे है, आदिवासियों में का खासा लोकप्रियता है, जनमानस में इन्हें सुख दुख का साथी कहा जाता है,
इस सुअवसर पर मरवाही जनपद उपाध्यक्ष अजय राय ,वीरेंद्र सिंह बघेल, और जन समर्थक उपस्थित रहे,
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने सरपंच गिरेंद्र सिंह के घर आगमन पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, उन्होंने कहा विकास का पथ पर हम सब मिलकर चलेंगे, विकास की नई इतिहास लिखेंगे,
उसी क्रम में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता सरपंच गिरेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी समर्पित है, संकल्पित है, निश्चित ही गिरेंद्र सिंह की पार्टी में आने से पार्टी मजबूत होगी, मरवाही क्षेत्र का विकास हम सब मिलकर करेंगे,
गौरतलब है कि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे मरवाही प्रभारी के प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है, मरवाही उपचुनाव को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के द्वारा सेतु बांध की तैयारी चल रही है, जिसकी चर्चा जोरों शोरों से चल रही है,
उनकी दूरदर्शिता और कार्यकुशलता के परिणाम स्वरुप कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जिससे माहौल बनाने में जुटे हुए हैं,
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)