बिलासपुर: रेलवे स्टेशन मे गेट नंबर 3 की तरह ही गेट नंबर 4 में भी ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाकर की गई शुरूआत..

बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : रेलवे प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्यों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आंशिक रूप से स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर बिलासपुर स्टेशन पर यात्रियों की संपर्क रहित थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्टेशन के गेट नंबर 3 पर आटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Automatic thermal screening machine installed at Gate No of Bilaspur railway station

बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 में भी हुई ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन स्थापित

इस सुविधा का विस्तार करते हुए गेट नंबर 4 में भी ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई है, जिसे शुक्रवार को परीक्षण के बाद शुभारंभ किया गया. रेलवे मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. बिलासपुर स्टेशन पर जनरल थरमो चैकिंग के लिए गेट नंबर 3 और 4 दोनों में ऑटो थरमो चैकिंग मशीन लगा दी गई है. जो यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा में सहभागिता के साथ-साथ रेलवे कर्मियों को भी सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएगी. इस प्रणाली से रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले यात्रियों की शरीर के तापमान का संपर्क रहित सत्यापन किया जा सकेगा.

हरी झंडी मिलने के बाद ही स्टेशन के अंदर प्रवेश की अनुमति

बता दें कि यह सिस्टम थर्मल स्कैनर-सह-कैमरा से लैस है. जो यात्री की फोटो और शरीर का तापमान लेकर मॉनिटर पर प्रदर्शित करती है. यात्रियों को मॉनिटर पर हरी झंडी मिलने के बाद ही स्टेशन के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. वहीं यात्री के शरीर का तापमान ज्यादा होने से कोविड 19 प्रोटोकाल के मुताबिक आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है. इस तकनीक से यात्रियों के समय की बचत हो रही है और प्रवेश द्वार पर होने वाली भीड़ भी नियंत्रित हो रही है.