![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/15-22-00-img_20201005_1447434895923894711397718-768x414-1.jpg)
बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : आज रेलवे यार्ड में हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई ।
हावड़ा से अहमदाबाद की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 11:40 पर रायपुर की ओर रवाना हुई ।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/15-21-56-img_20201005_1447031498883521560943306-768x412-1.jpg)
अभी यह ट्रेन तारबहार रेलवे यार्ड में पहुंची ही थी कि इस ट्रेन के आखिरी छोर में मौजूद दूध टैंकर रैक पटरी से उतर गया। सूचना मिलने के बाद यहां रेलवे के अधिकारी और टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने उस रैक को अलग कर ट्रेन को आगे रवाना किया, तो वही करीब घंटे भर में सुधार कार्य कर दुर्घटनाग्रस्त दूध के टैंकर को भी रवाना कर दिया गया। हालांकि इस वजह से इस क्षेत्र में ट्रेनें कुछ वक्त के लिए प्रभावित हुई।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)