बिलासपुर: रतनपुर नगर पालिका के पुष्प वाटिका बाल उद्यान गार्डन में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस ललितादीत्य नीलम के साथ नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे भी मौजूद रहे.

बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : रतनपुर भैरव बाबा मंदिर के पास पुष्प वाटिका बाल उद्यान गार्डन का प्रशिक्षु आईएएस ललितादीत्य नीलम ने नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे गार्डन में बड़े-बड़े घास उग आए थे और कचरों का ढेर लगा हुआ था. गार्डन का पिछले कई महीनों से साफ-सफाई नहीं हुआ था, जिसका निरीक्षण करने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष और वित्तीय प्रभार देख रही सीएमओ मधुलिका सिंह के उपस्थिति में शनिवार को गार्डन में सफाई कार्य किया गया.

बता दें, बीते 23 सितंबर को नगर पालिका रतनपुर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) के रूप में प्रशिक्षु आईएएस ललितादीत्य नीलम ने चार्ज लिया, जिसके बाद वे भैरव बाबा मंदिर के पास पुष्प वाटिका बाल उद्यान गार्डन का निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के साथ पहुंच गए, जहां पर वे गार्डन में कचरा जमा था. इसे देखकर शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे और वित्तीय प्रभार देख रही सीएमओ मधुलिका सिंह के समक्ष नगरपालिका के कर्मचारियों को पुष्पा वाटिका बाल उद्यान की साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया.

Trainee IAS Lalitaditya Neelam

प्रशिक्षु आईएएस ने किया पुष्प वाटिका का निरीक्षण

मौके पर स्वयं मौजूद रहे प्रशिक्षु आईएएस

नगर पालिका अध्यक्ष रहे उपस्थित

नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने निर्देश के बाद सफाई अभियान चलाया. इस दौरान जेसीबी मशीन से भी साफ-सफाई किया गया. इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने पुष्प वाटिका बाल उद्यान में फूल के पौधे सहित अन्य पौधे लगाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया. सफाई अभियान के दौरान खुद मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस ललितादीत्य नीलम और नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे. इसके अलावा ललितादीत्य नीलम दूसरे दिन भी गार्डन की साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया है.