बिलासपुर में जज की कार पार्किंग से चोरी, जांच में जुटी पुलिस..


बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम नागरिक, पुलिस और कई बड़े लोगो के यहां चोरी तो होती ही रहती है. अब जज और कोर्ट भी इसने सुरक्षित नहीं हैं. अब तो कोर्ट में दिनदहाड़े चोरी हो रही है और पुलिस कुछ कर नहीं पा रही है. मंगलवार को बिलासपुर न्यायालय में महिला जज की कार (Car of Female Judge In Court) को आरोपियों ने अपना निशाना बनाया और कार को ले उड़े.

दिनदहाड़े बदमाशों ने जिला न्यायालय की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम क्षेणी की जज (Judicial Magistrate First Class Judge) पार्किंग में खड़ी कार को दिनदहाड़े चुरा लिया. जज को इसकी जानकारी दोपहर 2 बजे लगी. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्वेता श्रीवास्तव रोज की तरह न्यायालय 10 बजे पहुंची थी. उन्होंने जज पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क की. दोपहर 2 बजे उन्होंने देखा कि पार्किंग से उनकी गाड़ी गायब थी. उन्होंने इधर उधर देखा लेकिन उनकी कार कहीं भी दिखाई नहीं दी. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई दी. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि वे रिपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी की तहकीकात करेंगे.

इधर लगातार जिले में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले दिनों पुलिस लाइन के एक घर में भी चोरी हुई थी. अब आप सोच सकते हैं कि जब कानून के रखवाले और कानून के लोग चोरों से सुरक्षित नहीं है तो फिर बिलासपुर की आम जनता चोरों के निशाने से कैसे बच पाएगी.