बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल फ्रेट ट्रेनों के परागमन समय को कम करने, क्रू-स्टाफ की बचत एवं उपभोक्ताओं को त्वरित डिलीवरी प्रदान करने लगातार लॉन्ग हाल मालगाड़ियों का परिचालन कर रहा है.नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए जनवरी 2021 को मंडल के कोरबा स्टेशन से भिलाई स्टेशन तक लोडेड चार लॉन्ग हाल रैक (सुपर शेषनाग) का परिचालन किया गया. इससे पहले 29 जून 2020 को तीन लोडेड मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा गाड़ी का परिचालन किया गया था. 20906 टन से अधिक लोडेड 236 वैगनों को जोड़कर इस लॉन्ग हाल रैक को चलाई गई.
सुपर शेषनाग ट्रेन
कोरबा से भिलाई तक 7 घंटे से कम समय में सफर तय
इस लॉन्ग हाल मालगाड़ी ने कोरबा स्टेशन से भिलाई स्टेशन तक का सफर 7 घंटे से भी कम समय में तय किया. इस प्रक्रिया में केवल 1 लोको पायलट, 1 सहायक लोको पायलट और 1 गार्ड की आवश्यकता पड़ी.
क्रू-स्टाफ की बचत, रेलवे ट्रैक का सही इस्तेमाल और उपभोक्ताओं को त्वरित डिलीवरी.
सिंगल-सिंगल 4 रैक चलाने से 4 लोको पायलट, 4 सहायक लोको पायलट और 4 गार्ड की आवश्यकता होती थी. फोर्थ लॉन्ग हॉल रैक में 1 लोको पायलट, 1 सहायक लोको पायलट व 1 गार्ड ने इस कार्य को अंजाम दिया.फोर्थ लॉन्ग हॉल रैक के परिचालन से क्रू-स्टाफ की बचत, रेलवे ट्रैक का सही इस्तेमाल और उपभोक्ताओं को त्वरित डिलीवरी मिली.