बिलासपुर: बिलासपुर 14 अप्रेल से 21 अप्रेल तक टोटल लॉकडाउन.

बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने अधिकारियों से बैठक कर लॉकडाउन का फैसला लिया है.

14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 7 दिनों के लिए बिलासपुर में कम्प्लीट लॉकडाउन लगाया गया है. बिलासपुर एसपी ने ETV भारत से बातचीत करते हुए जनता से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करे प्रशासन के दबाव बनाने का इंतजार न करें.

बिलासपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बीते 15 दिनों में 73 लोगों की मौत हो चुकी है. एक पखवाड़े में 5 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

दिनांकनए कोरोना पॉजिटिव
1 अप्रैल309
2 अप्रैल224
3 अप्रैल337
4 अप्रैल283
5 अप्रैल492
6 अप्रैल545
7 अप्रैल594
8 अप्रैल638
9 अप्रैल687
10 अप्रैल897