बिलासपुर: कोरोना के कारण बदली परिस्थितियों ने रेलवे को खासा प्रभावित किया है. जिसके तहत एक विशेष फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल (FBD) लॉन्च किया गया है. इसमें माल ढुलाई भाड़ा, बुकिंग, इंसेंटिव स्कीम समेत अन्य जानकारियां ग्राहक आसानी से ले सकेंगे.

बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : फ्रेट बिजनेस को बढ़ावा देने रेलवे ने नई पहल की है. जिसके तहत एक विशेष फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल (FBD) लॉन्च किया गया है. इसके जरिये रेलवे से माल परिवहन में ग्राहकों को सहूलियत मिलेगी. माल ढुलाई भाड़ा, बुकिंग, इंसेंटिव स्कीम सहित अन्य जानकारियां ग्राहक आसानी से ले सकेंगे. समस्या होने पर इसमें शिकायत दर्ज कराने की भी सुविधा होगी.

फ्रेट बिजिनेस को बढ़ावा – दरअसल, कोरोना के कारण बदली परिस्थितियों ने रेलवे को खासा प्रभावित किया है. यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. ऐसे में रेलवे का फोकस फ्रेट बिजनेश का दायरा बढ़ाने पर है. इसके लिए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फ्रेट बिजनेश से जोड़ने रेलवे ने नई पहल की है. इसके तहत एक विशेष पोर्टल फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल (FBD) लॉन्च किया गया है. इसके जरिये रेलवे से माल परिवहन में ग्राहकों को सहूलियत मिलेगी. माल ढुलाई भाड़ा, बुकिंग, इंसेंटिव स्कीम सहित अन्य जानकारियां ग्राहक आसानी से ले सकेंगे. यही नहीं इसके अलावा जो ग्राहक माल ढुलाई कराने चाहते हैं, वे इस पोर्टल के जरिये ट्रेन का रूट, जहां माल पहुंचाना है वहां की दूरी की जानकारी के साथ पोर्टल के जरिए से डिजिटली बुकिंग भी कर सकेंगे. पोर्टल में फ्रेट कैलकुलेटर, जीआईएस आधारित कंसाइनमेंट टैकिंग, टर्मिनल डैशबोर्ड, इंसेंटिव स्कीम सहित अन्य जानकारियां भी दी गई हैं.


नए पोर्टल से मिलेगी जानकारी
समस्या होने पर इसमें शिकायत दर्ज कराने की भी सुविधा होगी. रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र की टीम ने इस विशेष पोर्टल को डेव्हलप किया है. रेल अधिकारियों की माने तो, माल परिवहन में ग्राहकों को सहूलियत हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल (FBD) लॉन्च किया है. इस पोर्टल से न केवल ग्राहकों को सहूलियत होगी, बल्कि रेलवे को भी फायदा होगा. भारतीय रेलवे ने यह कदम अपने माल परिवहन के दायरे को विस्तार देने और आय बढ़ाने की दृष्टि से उठाया है.