बिलासपुर: IPL मैच के दौरान खिला रहे थे सट्टा, 15 लाख रुपए की सट्टा पट्टी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : सिविल लाइन पुलिस ने IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अरोपियों के पास से करीब 15 लाख का सट्टा पट्टी बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने 11 हजार रुपये नकद, LED टीवी और तीन मोबाइल जब्त किए हैं.

पकड़े गए आरोपियों में राजू कराड़ा, हरेश बजाज और गुरमुख थदानी शामिल है. पुलिस के मुताबिक ये सभी सिंधी कॉलोनी में गुरमुख थदानी के यहां छत पर बैठकर सट्टा खिला रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया.

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

नकद सहित अन्य सामान बरामद

एडिशनल SP उमेश कश्यप ने बताया कि लंबे समय से शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में IPL सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही थी, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है.

मंगलवार को भी तीन आरोपी को किया था गिरफ्तार

इससे पहले बीते मंगलवार को भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोंडपारा निवासी रवि रामानी के घर वह अपने अन्य दो साथियों के साथ क्रिकेट में हार-जीत का दांव लगा रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम बनाकर तत्काल मौके पर पहुंची और छापामारी की. तीनों आरोपियों के पास पुलिस 50 लाख के सट्टापट्टी समेत 14 हजार नकदी, 7 मोबाइल और एक LED टीवी बरामद किया है.

तत्काल की जाएगी कार्रवाई

बता दें, 19 सितंबर से IPL क्रिकेट मैच हो रहे हैं. इसकी वजह से सट्टा खिलाने वाले इन दिनों सक्रिय हो गए है. ऐसे लोगों पर पुलिस की टीम कड़ी नजर बनाई हुई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.