बिरसा मुंडा जयंती समारोह में पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके


सरगुजा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) आज सरगुजा (Surguja) दौरे पर हैं. दरअसल, बिरसा मुंडा जयंती (Birsa Munda Jayanti) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंची. बताया जा रहा है कि बिरसा मुंडा जयंती पर सरगुजा जिले के अजिरमा गांव (Ajirma Village) में गोंड विकास समिती(gond development committee) और सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) के द्वारा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल पहुंची.

इस अवसर पर यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) आयोजित किये गए. आयोजन में सरगुजा की आदिवासी परंपराओं की छटा देखी गई. साथ ही आदिवासी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और छात्र-छात्राओ का सामान राज्यपाल ने किया. वहीं, राज्यपाल के आगमन के पर आदिवासी परंपरा(tribal tradition) के अनुरूप राज्यपाल का पैर धोकर समाज के लोगों में उनका स्वागत किया गया. फिर द्वीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.