बिना देर किए तत्काल वैक्सीनेशन शुरू करे सरकार, धरम लाल कौशिक.

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में 18+ लोगों के वैक्सीनेशन पर राज्य सरकार के रोक लगाने के मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब विपक्ष ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि सरकार को न्यायालय के आदेश के मुताबिक अब बिना देर किए तत्काल वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर जिस तरह राजनीति की गई है, कभी केंद्र के ऊपर आरोप कभी वैक्सीन कंपनी पर सवाल, ये ठीक नहीं है. यही नहीं सरकार ने जिस तरह टीकाकरण को लेकर क्राइटेरिया तय किया वो WHO और केंद्रीय कोविड गाइडलाइन का भी उलंघन है. जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है.

जनता के साथ खिलवाड़: नेता प्रतिपक्ष

धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है. रोजाना 14 से 15 हजार मामले सामने आ रहे हैं. 200 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. ऐसे समय में वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है. लेकिन सरकार वैक्सीनेशन बंद करके बैठी है. सरकार की नियत ही ऐसी रही है कि आम लोग प्रभावित हुए हैं. लोगों के साथ खिलवाड़ किया गया है. अब सरकार को हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक तत्काल वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए.

अमित जोगी ने भी साधा निशाना

इससे पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया था. अमित जोगी ने कहा है कि सुनवाई में हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार के टीकाकरण रोकने के फैसले को गलत और अनुचित ठहराया है. अमित ने बताया कि कोर्ट का कहना अब सरकार को जनता के जीवन की रक्षा के लिए हर मिनट में ज्याादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की कोशिश करनी चाहिए. अमित जोगी ने इस फैसले को न्याय की जीत करार देते हुए उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार बिना देर किए सबको धोखे की जगह अब टीका लगाने का काम ईमानदारी से शुरू करेगी.