तत्कालिक जेई को हटाया जाए एवं बिजली की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए अन्यथा जिला पंचायत सदस्य ग्रामीणों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट के सामने देंगे धरना
कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- विद्युत वितरण केंद्र हरदी बाजार अंतर्गत सब स्टेशन उमेदीभाठा से जुड़े ग्राम बम्हनीकोना, डिंडोलभाठा, धतूरा, नेवसा, डिप्सीपारा में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाई है जिस कारण ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सोमवार को जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल की अगवाई मे ग्रामीणों के साथ वितरण केंद्र हरदी बाजार प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे मांग रखा गया कि बिजली बिल हाफ करे,जल्द ही बिजली ब्यवस्था दुरुस्त करे, एवं जेई कल्याणी वर्मा अपनी कार्यालय से आय दिन नदारत रहती हैं ऐसे जे ई को हटाकर दूसरे जिम्मेदार जे ई को प्रभार दिया जाय जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने बताया कि हमेशा वितरण के अंदर हरदी बाजार अंतर्गत क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है पहले जेई रहता था तो उस जगह स्थान में पहुंचकर तत्काल बिजली की व्यवस्था करते थे पर अभी तत्काल जे ई कल्याणी वर्मा के प्रभार लेने के बाद क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है , गरीब किसनो का बिजली बिल अधिक मात्रा में आ रही है उसे 4 गुना मात्रा में बिजली बिल पटाना पड़ रहा है ऐसे जेई को तत्काल हरदी बाजार क्षेत्र से दूसरे स्थान भेजा जाए और जिम्मेदार जेई को हरदी बाजार वितरण केंद्र में पदस्थ किया जाए ग्रामीणों के साथ में जिला पंचायत सदस्य ने मांग रखी कि अगर जेई की बदली नहीं हुई एवं क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो आने वाले समय में जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना देंगे इस दौरान उपस्थित सरपंच धरम सिंह कंवर,घनश्याम सिंह सरपंच, छोटेलाल पटेल शिवलाल यादव, मनोज जगत ,गंगाराम, कृष्णा पटेल, रामेश्वर यादव, दुष्यंत शर्मा, धरम सिंह, दिनेश बाजपाई ,रसीद बैग, दिनेश पटेल, जगमोहन सिंह कंवर, सहिल मेमन, दिल हरण सिंह, गौरव राठौर ,हितेश निर्मलकर, राधेश्याम सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।