गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़(प्रयास कैवर्त:- जिले में आगामी 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिलेे के वास्तविक किसानों से ही धान खरीदने के साथ ही जिले की सीमा क्षेत्रों में चौकसी बरतने और बिचौलियों पर कडी नजर रखने के निर्देश दिये है। कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मरवाही ने अमल करते हुए नियम विरूद्ध खलिहान में रखे धान कोे राजसात करने की अनुसंशा की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को श्री विमल कुमार गुप्ता एवं अज्जू बनिया के द्वारा काफी मात्रा में धान बिचौलियों (मध्य प्रदेश) से खरीद कर अपने गांव में स्टोर करने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, हल्का पटवारी और ग्राम कोटवार की संयुक्त टीम ने विमल कुमार गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता उर्फ अज्जू बनिया के गांव धोबहर एवं धनपुर स्थित खलिहान की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि इनकें द्वारा बिचौलिये के रूप में कार्य करते हुए अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया गया है, जो कि नियम विरूद्ध है। जांच पश्चात् खलिहान में रखे धान को राजसात एवं कुल 50.386 हेक्टेयर रकबा को समर्पण करने केे लिए प्रतिवेदन अनुशंसा सहित कलेक्टर को प्रेषित किया गया है।