कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय कुमार राय :- करोनाकाल में फ़ीके पड़े त्योहारों के मध्य जुएं की महफ़िल सजना बदस्तूर जारी है। वही बालको पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए थानां क्षेत्र के अलग अलग 4 जगहों पर छापामार कार्यवाही करते हुए जुए की फड़ को पकड़ने में सफलता हासिल की ।पकड़े गए जुआरियों से बालको पुलिस ने कुल
20690/- रूपये नगद जप्त की । वही 52 परियो के साथ 4 मामलों में से 19 जुआड़ियों पकड़े गए जिनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की गयी।
थानां प्रभारी बालको नगर द्वारा दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में हो रहे जुआ सटटा पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्ग दर्शन में बालको थानां प्रभारी राकेश मिश्रा ने अलग अलग टीम बनाकर जुआ सटटा और अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। नतीज़तन 24 घंटो के भीतर ही बेलगरी बस्ती के आस पास पर तीन जगह तथा चुईहा नाला पर जुआ रेड कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान
1) राजेश केंवट पिता गजानंद केंवट बेलगडी बस्ती निवासी
(2) गणेश सिंह गोड पिता राजेन्द्र सिंह गोड ,बेलगडी बस्ती निवासी
(3) सुरेश कुमार धीवर पिता गोरेलाल धीवर ।
(4) सुनील सिंह राजपूत
(5) अभिनय धृतलहरे पिता मंगलू धृतलहरे
(6) शिरोमणी सूर्यवंशी पिता दुखीराम सूर्यवंशी
(7) रोहन कुमार पिता उमेश धीवर
(8) पंपू चौहान पिता फागू चौहान
(9) अजय कुमार यादव पिता जवाहर लाल यादव बेलगडी बस्ती निवासी
(10) सहदेव सिंह राजपूत पिता जगेश्वर बेलगडी बस्ती निवासी
(11) अनिल चंदेल पिता स्व. गोकुल प्रसाद चंदेल बेलगडी बस्ती निवासी।
(12) लखन लाल कर्ष पिता पुनीराम कर्ष निवासी बेलगड़ी बस्ती
(13) राजू धीवर पिता स्व. मोती लाल धीवर ग्राम चुईया निवासी
(14) सुखसिंह कंवर पिता स्व. घासीराम कंवर ग्राम भांवर निवासी
(15) धुरविंद दास महंत पिता ठाकुर दास महंत
(16) मनोहर लाल यादव पिता मंगल सिंह यादव उम्र 35 साल ग्राम चुईया निवासी
(17) महावीर यादव पिता स्व. धेनूराम यादव उम्र 29 ग्राम भांवर निवासी
(18) चमरा सिंह कंवर पिता स्व. रंजीत सिंह चुईया निवासी
(19) सुखीराम राठिया स्व. जनेवा सिंह कंवर निवासी भांवर।
पकड़े गए है।बहरहाल आगामी दिनों में भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।