कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:-शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़ापार, विकास खंड पाली जिला कोरबा में आज14 नवम्बर को बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम चाचा नेहरू के छाया चित्र को ग्राम पंचायत के सरपंच श्री विजय मरावी जी,श्री मती राही वर्मा जी उपसरपंच,प्रभारी प्रधानपाठक श्री ब्रम्हा नंद राठौर, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास जी,शैक्षिक समन्वयक श्रीधनंजय शर्मा जी, हरवंश लाल वर्मा जी एवं देवी प्रसाद यादव जी ,शिक्षक डी पी पाटले जी एवं बी एल वेनु जी द्वारा पूजा अर्चना (श्री फल द्वारा)कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।और विद्यालय के बच्चों से केक कटवाया गया।विद्यालय के प्रभारी प्रधानपाठक ब्रम्हा नंद राठौर द्वारा चाचा नेहरू के बारे में प्रकाश डाला गया और बताया गया कि ,भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित,नेहरू जी एक अच्छे राजनीतिज्ञ, लेखक और विचारक रहे तथा वे बच्चों को अत्यधिक प्रेम करते थे और उन्हीं प्रेम के कारण उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये 14नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है,साथ ही पंचशील सिद्धान्त, उनके राजनीतिक सफर, बच्चों पर प्रभाव, उनके रचनाओं, भारत की खोज, एवं विविध क्षेत्रों पर अपना उदगार दिया गया ।और विद्यालय के शिक्षक श्री धनेश्वर प्रसाद पाटले एवं भुवनेश्वर लाल वेणु द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महानदी सदन को मिला इसमें कु.मौसमी, सानिया राज,जान्हवी, स्वाति ने अपना स्थान बनाया दूसरा स्थान अरपा सदन को मिला इसमें कु. सीमा, विनेश्वरी, रजनी, पूजा ने जगह बनाई एवं तीसरे स्थान पर इंद्रावती सदन रहा इसमें कु. आँचल, सकीना, कामिनी, सीमा ने बाजी मारी इसके साथ तीनों शिक्षकों द्वारा शीघ्र लेखन प्रतियोगिता एवं शीघ्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।और विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण (पाम ट्री)लगाया गया।और इसके बाद आज के मुख्य आयोजन आनंद बाल मेला बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण में लगाया गया।मेला मे बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख पकवान ठेठरी, फरा, सोहारी,तसमई, सकरकंद पाक, भजिया, बड़ा, गुलगुल भजिया का स्टाल लगाया गया एवं साथ ही इडली, चाउमीन, पास्ता, पानी पूरी, भेल, चना चटपटी, चाट मसाला, समोसा, एग रोल आदि विविध पकवान का स्टाल लगाया गया विद्यालय परिवार की ओर से फ्री स्टाल टॉफी, नड्डा, बिस्किट का लगाया गया था कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री मती वीणा देवी पूर्व उपसरपंच, कुंवर सिंह पंच,सावित्री बाई पूर्व पंच, लखन कुंवर, फूल बाई, कदम बाई, बलराम यादव, संतराम, शीश राम, संजय धीवर, प्रभा बाई, रेखा धीवर,अंजोर साय,एवं पालक गण एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम में कोविड का पूर्णतः पालन किया गया है।