बारिश में हाहाकार.. पंचायत दफ्तर में फंसे CMO को बाहर निकालने नाव लेकर पहुंचे कर्मी.. अस्पताल, स्कूलों में भी जल का जलजला.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : – छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की चंद्रपुर नगर पंचायत में एक दिन की बारिश ने स्थिति को बद्तर कर दिया है। पंचायत कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर, अस्पताल और कर्मचारियों के क्वार्टर सब पानी में डूब गए हैं। स्थिति यह हो गई है कि सड़क पर नाव चलानी पड़ रही है। गुरुवार को नगर पंचायत CMO मोहन विश्वकर्मा दफ्तर में फंस गए। इसके बाद राजस्व अधिकारी और अन्य कर्मचारी नाव चलाते हुए उन्हें लेने के लिए पहुंचे।

मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि खराब होने वाली चीजें बाहर निकालवा दी गई हैं। प्रयास से कुछ सामान और मशीनें भी बचाई गई हैं। पिछले साल भी प्रशासन को सूचना दी थी। इस साल भी दी है।