बांगों : दशहरा उत्सव के दौरान बांगों थाना के पुलिस कर्मियों की उत्कृष्ट सेवा को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया संम्मानित…

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़): दशहरे के मौके पर बांगों थाना क्षेत्र के गुरसियां में रावण दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बांगों थाना की पुलिस ने अपनी उत्कृष्ट सेवा का परिचय दिया। बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल के दिशा निर्देश पर उनकी टीम ने गुरसियां मैं दशहरा उत्सव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था की थी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना न घटित हो पाए।

बतादें त्यौहारी सीजन होने से क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग दशहरा उत्सव तथा मेले का आनंद लेने गुरसियां पहुँचते हैं और अक्सर भीड़ अधिक होने की वजह से चोरी, मारपीट की घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है. जिसे लेकर बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल ने सतत निगरानी करते हुए अपनी पुलिस टीम को चाक चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के व्यवस्था की थी। और दशहरा उत्सव पूरी तरह शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य भोला गोश्वामी ने बांगों थाना प्रभारी के साथ साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। जनपद सदस्य भोला गोस्वामी ने बताया कि बांगों थाना स्टाफ पूरी सतर्कता और चुस्त पुलिसिंग की वजह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। थाना प्रभारी राजेश पटेल की दूरदृष्टिता और सुरक्षा को लेकर उनकी सजगता काफी सराहनीय है।