बांगो: NH-130 पर फिर से हुआ दर्दनाक हादसा ट्रक और हाइवा के बीच जोरदार भिड़ंत, एक कि मौके पर ही मौत, दो गम्भीर रूप से घायल

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)/साकेत वर्मा;- कटघोरा अम्बिकापुर NH130 पर आए दिन दुर्घटना बढ़ती जा रही हैं, इन दिनों ये लोगो के लिए मौत की सड़क साबित हो रही हैं, लगातार हो रहे दुर्घटना ओर दुर्घटना में हो रही मौतों ने पुलिस विभाग के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच दी हैं चमचमाती सड़क और रफ्तार इस तरह के दुर्घटना का कारण बन गई हैं,कटघोरा अम्बिकापुर मुख्यमार्ग पर बांगो थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी के समीप आज सुबह ट्रक और हाइवा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुआ जिससे एक चालक की मौके पर ही मौत दर्दनाक मौत हो गई, वही दो लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गए


मृतक का नाम संगीत कुमार यादव है वह जांजगीर चम्पा जिले के ग्राम कपिस्दा का निवासी था मृतक संगीत कुमार विवेक कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी में कार्यस्त था, वही दो लोग लो अन्य ट्रक पे सवार थे उन्हें गंम्भीर रूप से चोटे आई हैं इनमे राजेश गुप्ता व् गोलू नामक युवक शामिल है वे पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बम्हनी के नवासी हैं फिलाल उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया हैं मृतक संगीत कुमार यादव की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं व् उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई हैं मामले में मार्ग इंटिमेंशन के साथ ही वैधिक कार्यवाई पूरी करली गई हैं


दो मालवाहकों के बीच हुई इस भिड़न्त के बाद दोनो ओर वाहनों की लंबी जाम लग गई जिससे आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन मौके पर बांगो थाना प्रभारी अनिल पटेल व् उनके टीम ने जिसके उपरांत घण्टो मशक्कत के बाद हाइड्रा व् अन्य वाहनों की मदद से सड़क के बीच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर किसी तरह मार्ग को बहाल किया गया


बांगो थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि वे क्षेत्र में घटित होने वाले सड़क दुर्घटना को लेकर चिंतित हैं वे अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में इन दुर्घटना को रोकथाम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं घायलो को तत्काल इलाज की ये उनका प्रयास रहेगा साथ कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगो पर उनकी बारीकी नजर बनी हुई हैं साथ ही ऐसे लोगो पर सक्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी
जिससे दुर्घटना में कमी आये और सभी के लिए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।।

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!