कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आयुष सिंह :- कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में नवीन महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं इसके साथ बांकीमोंगरा नवीन महाविद्यालय का निरक्षण करने पहुंचे शासकीय मिनीमाता महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डाक्टर राजेंद्र सिंह , शासकीय पी.जी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाक्टर पपिया चतुर्वेदी , शासकीय महाविद्यालय भैसमा कोरबा के सहायक प्राध्यापक नम्रता शर्मा निरीक्षण करने पहुंचे कोरबा महाविद्यालय की गठित टीम ने बताया की बांकीमोंगरा क्षेत्र में महाविद्यालय खुलने से कोरबा जिले के आसपास के छात्र-छात्राओं को आने-जाने में आसानी होगी । एवं इस महाविद्यालय में आसपास के बच्चों को काफी लाभ मिलेंगे । वही नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर पुष्पराज लाजरस ने बताया की बांकीमोंगरा के नवीन महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ की प्रक्रिया हो चुके हैं आसपास का बच्चे इस महाविद्यालय में आकर प्रवेश ले सकते हैं । वही प्रवेश के एक सप्ताह के बाद विघालय में पढाई प्रारंभ हो जाएगें ।
निरक्षणकर्ताओ ने बताया कि बांकीमोंगरा नवीन महाविद्यालय में प्रवेश के पहले ही दिन प्रवेश लेने वाले बच्चों का भीड़ काफी ज्यादा हो रहे हैं इससे साफ पता चलता कि कोरबा जिला क्षेत्र के आसपास के बच्चों में काफी उत्सव है जो बच्चे बड़चड़ कर प्रवेश ले रहे हैं । वही नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डां.पुष्पराज लाजरस ने बताया कि प्रवेश के पहले ही दिन में 50 से अधिक बच्चे एडमिशन लिए है और मुझे याकिन है कि एक हफ्ते में इससे और अधिक बच्चे प्रवेश लेगें बच्चों व परिजनों के चेहरे में मुस्कान नजर आ रहे हैं । आज जो बांकीमोंगरा में महाविद्यालय के लिए सरकार से मांग किये थे ओ पुरा हुए प्रवेश प्रारंभ कि प्रक्रिया भी चल रहे हैं आने वाले 1-2 अक्टूबर में विघालय में पढा़ई भी प्रारंभ हो जाएगें जिसका तैयारियां भी चल रहे हैं । इसके साथ साथ धीरे धीरे नवीन महाविद्यालय का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा तब तक बच्चों को शा.उ.मा.विघालय मोंगरा में अतिरिक्त कक्ष है उसमें पढा़ई कराया जाएगा । प्राचार्य लाजरस ने बताया कि प्रथम वर्ष कला , वाणिज्य , विज्ञान का शिक्षक भी आ चुके हैं जो प्रवेश की प्रक्रिया चलते चलते एक सप्ताह के बाद पढा़ई भी सुरु कर देगें । साथ ही नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ पुष्पराज लाजरस ने मीडिया परिवार को धन्यवाद भी किये । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की मांग से लेकर प्रवेश तक अपने , प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , वेब पोर्टल में प्रकाशित किये जिससे कोरबा जिला के साथ साथ छतीसगढ़ के अनेक स्थानों के नागरिकों को जानकारी मिल रहे हैं । और आगे भी हर छोटी-बड़ी प्रक्रिया को मिडिया से साझा किया जाएगा जिससे नवीन महाविद्यालय के आसपास के छात्र-छात्राओं को परिजनों , जनप्रतिनिधियों , एवं आम नागरिकों को विघालय से संबंधित जानकारी मिलते रहे । प्राचार्य ने एक नंबर भी जारी किये जो नवीन महाविद्यालय में प्रवेश से संबंधित जानकारी ले सकते है