बलरामपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले की राजपुर पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में दो महिला आरोपियों को ग्राम सेवारी से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक बकरा भी जब्त किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, बकरा चोरी मामले में प्रार्थी विजय मिंज ने राजपुर थाना आकर एफआईआर दर्ज करवाया था. उसने बताया कि अपने बकरा को सड़क किनारे रस्सी से बांध कर रखा था और वही बकरा चोरी हो गया. जिसके आधार पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. जांच पड़ताल में पता चला कि चोरी हुए बकरे को दो महिलाओं ने बेचने के लिए ग्राम बूढ़ा बगीचा पहुंची है. उसे खरीददार नहीं मिला. पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई की है.
वहीं लाल नामक युवक ने बताया कि दो महिलाएं वहां आई थी. उसने दोनों की फोटो भी खींची है. पुलिस ने इस फोटो के आधार पर तफ्तीश की और दोनों महिला को गिरफ्तार किया. बलरामपुर के राजपुर में आए दिन इस तरह के मामले आते हैं. ग्रामीण इलाकों में मवेशियों की चोरी हमेशा होती रहती है. जो कि बड़ा सवाल है. पुलिस अब दोनों महिलाओं से पूछताछ कर उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.